(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); तूफान से मुंबई में नुकसान
इस चक्रवाती तूफान से महाराष्ट्र के मुंबई में नुकसान की खबर है। सोमवार को वहां 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं। इस दौरान जगह-जगह पेड़ और बिजली खंभे गिरे, जिनसे लोगों के घरों को नुकसान हुआ। तूफान इसके बाद गुजरात की ओर बढ़ गया। तूफान के दस्तक देने से पहले वहां से करीब 1500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। गुजरात से होते हुए तूफान मंगलवार को राजस्थान में प्रवेश करेगा। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया था कि चक्रवाती तूफान ताउते से जल्द ही उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तरी राज्य प्रभावित होंगे। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के साथ पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। नतीजतन बारिश का सिलसिला 20 मई तक जारी रहने का अनुमान है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई।
