जयपुर. राजस्थान स्टेट हैंडलूम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसएचडीसी) की ओर से 29 मार्च को हवा महल स्थित बेक यार्ड में फ़ैशन शो का आयोजन किया जाएगा। शो में हवा महल पे टाइम ट्रेवेल थीम पर बेस्ड कलेक्शन को रैम्प पर उतारा जाएगा। करीब एक सौ नेशनल व इंटरनेशनल मॉडल्स कैटवॉक कर समर कलेक्शन पेश करेंगे, जिसमें हैंडलूम फैब्रिक के कई खूबसूरत रंग देखने को मिलेंगे। शो की ऑर्गनाइजर एवं आरएसएचडीसी की सीएमडी श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि राजस्थान के हैंडलूम व वीवर्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से फ़ैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान प्रदेश के वीवर्स हैंडलूम फैब्रिक पर अपने एक्सपेरिमेंटल कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत करेंगे। यहां फैशन लवर्स को हैंडलूम से बने डिजाईनर आउटफिट देखने को मिलेंगे।
श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि फैशन शो में वीवर्स कोटा डोरिया, चंदेरी, कॉटन जैसे हैंडलूम फैैब्रिक को नए तरीके से इंडियन वियर साड़ी, सूट, इंडो-वेस्टर्न कॉन्सेप्ट, ट्राउज़र्स जैकेट्स के रूप में नए कॉम्बिनेशन के साथ लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि शो के दौरान राजस्थान में हैंडलूम की रीयल जर्नी, टाइम के साथ हैंडलूम में डेवलपमेन्ट, वीवर्स के पारपंरिक तरीके और उसमें जुड़ते नए आयाम को खूबसूरती के साथ रैम्प वॉक के साथ दिखाया जाएगा।

टाइम ट्रैवल में दिखेगी हैंडलूम फैैब्रिक की जर्नी
श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि राजस्थान के हैंडलूम को टाइम ट्रैवल थीम के साथ रैम्प पर उतारा जाएगा, जिसमें समर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन व कलेक्शन होंगे। छह कलेक्शन में समर के लाइट कॉलर्स के साथ इवनिंग वाइब्रेंट कलर्स भी शामिल होंगे। वीवर्स समर सीजन के अनुकूल लाइट शेड्स के ऑउट फिट्स को ट्विस्ट के साथ प्रेजेंट करेंगे।
सौ मॉडल्स टाइम ट्रैवल को कैटवॉक के जरिये दिखाएंगे
शो डायेक्टर अभिमन्यु सिंह तोमर ने बताया कि शो में करीब सौ मॉडल्स टाइम ट्रैवल को कैटवॉक के जरिये दिखाएंगे, जिसमें हैंडलूम फैब्रिक में समय के साथ हुए बदलाव, पुराने समय के हैंडलूम फेब्रिक और इनोवेशन से जुड़ कर नए स्वरूप में तैयार हैंडलूम सहित सभी चीज़ें इस हैंडलूम फैशन शो में देखने को मिलेगी।
