जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शुक्रवार को जोधपुर पहुंचने पर उनके स्वागत में जनसमुदाय उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में आम जन की समस्याओं को सुना तथा ज्ञापन लिए। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने पुरानी पेंशन स्कीम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उनके निर्णय को ऐतिहासिक बताया।
सर्किट हाउस में शुक्रवार रात जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, राज्य पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पवार, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, महापौर श्रीमती कुंती परिहार देवड़ा, रीको निदेशक सुनील परिहार, राज्य मेला प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश बोराणा, समाजसेवी जसवन्त सिंह कछवाहा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, अधिकारियों में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, डिस्काम एमडी प्रमोद टाक सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
