जयपुर. सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में संभागवार विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री जाटव ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जाटव ने बैठक में विडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जुड़े राज्य स्तर पर सभी मुख्य अभियंता, संभाग स्तर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं जिला स्तर पर अधीक्षण अभियंताओं को यह निर्देश दिए कि कार्य की प्रगति धीमी होने पर अथवा गुणवत्ता में कमी होने पर संबंधित संवेदकों के विरूद् अविलम्ब कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रगति की समीक्षा के दौरान भूमि अवाप्ति से संबंधित कार्रवाई जल्दी से जल्दी कर कार्यों को आरंभ करवाने जाने के निर्देश दिए। उन्होंने फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ के कारण विलंब हो रहे कार्यों में भी जल्दी से जल्दी कार्रवाई कर कार्यों को आरंभ करवाने के निर्देश दिए। मंत्री जाटव द्वारा वर्ष 2018-19, 19-20, 20-21 के अप्रारंभ कार्यों की सूची बनाकर कारण सहित मुख्य अभियंता कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रगतिरत कार्यों में विलंब से चल रहे कार्यों की सूची बनाकर विलंब के कार्यों सहित उनकी कार्य पूर्णता की संभावित तिथि से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के डीटेल्ड ऐस्टीमेट शीघ्र तैयार कर उनकी निविदाएं अविलंब आमंत्रित की जाएं एवं अत्याधुनिक मशीनरी एवं तकनीक के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए निविदा में दिए जाने वाली समय अवधि को रिवाइज कर मुख्य अभियंता कार्यालय से कार्यों को पूर्ण करने की नवीन समय अवधि का निर्धारण कर सभी अधीनस्थ कार्यालयों को शीघ्र भिजवाया जाएगा। बैठक में सचिव चिन्न हरि मीणा, सीई और एएस संजीव माथुर, सीई (एनएच, पीपीपी) डीआर मेघवाल, सीई (भवन) सुबोध मलिक, सीई (पीएमजीएसवाई) सुनील जयसिंह, सीई (इलेक्ट्रिकल) जगत सिंह मीणा, सीई (क्यू एंड सी) मुकेश भाटी उपस्थित थे।
