जयपुर. राजस्थान में कोरोना टेस्ट कर सरकार भले ही कोरोना नियंत्रण पर माहौल बना रही हो लेकिन अब नई बीमारी ब्लैक फंगस ने सरकार के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है। यही नहीं सितंबर-अक्टूबर में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर भी सरकार के लिए मुसीबत होगी। जयपुर की बात करें तो यहां पर 100 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज हैं। इस बीमारी की शिकायत के कई मरीज अब जयपुर रैफर होने लगे हैं।
24 घंटे में कोरोना के 11597 मरीज
राजस्थान में सोमवार को कोरोना केसों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 11,597 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण प्रदेश में 157 लोगों की मौत हुई। राज्य में सोमवार को महज 36,176 सैंपल की ही जांच हुई है, जिसके कारण पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत दर्ज हुई। राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 29,459 रही, जिसके कारण एक्टिव केस 1.94 लाख से घटकर 1.76 लाख पर पहुंच गए। राज्य में जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा संक्रमित केस 2023 जयपुर में मिले। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8825 हैं। जोधपुर में रिकवर मरीजों की संख्या 4251 हैं, 954 पॉजिटिव केस मिले। जोधपुर में रविवार तक जहां एक्टिव केस 19 हजार से ज्यादा थे, वह कम होकर 15,709 रह गए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 23 मरीज ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद एसएमएस में भर्ती
एसएमएस अस्पताल में सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए सोमवार से विशेष ओपीडी शुरू की है। रेडियो थैरेपी विभाग में इसके लिए अलग से 33 बेड्स का एक वार्ड बनाया है। इसमें सोमवार को 23 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 3 का ऑपरेशन किया जा चुका है। जयपुर के एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में 60 से ज्यादा मरीज इस बीमारी की शिकायत के बाद भर्ती हुए, जिनमें से कई इलाज के बाद छुट्टी लेकर जा चुके हैं। जोधपुर में ब्लैक फंगस के मरीज केस सामने आने लगे हैं। जोधपुर एम्स में पिछले दिनों 50 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं।
केन्द्र से लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी के 50 हजार वाइल मांगे
ब्लैक फंगस के बढ़ते केस और इस बीमारी में काम आने वाले इंजेक्शन लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी की कमी को देखते हुए सरकार ने इसके लिए लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी 50 हजार वॉइल केन्द्र से मांगे हैं। केन्द्र की ओर से अब तक राज्य को इस इंजेक्शन के 700 वाइल दिए हैं। वहीं राज्य सरकार ने अपने स्तर पर इसकी खरीद शुरू की है। सरकार ने इस इंजेक्शन के 2500 वाइल खरीदने के लिए सीरम कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया है। इसके अलावा इस इंजेक्शन के लिए ग्लोबल टेंडर भी किया है।
