जयपुर. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊते अब राजस्थान की तरफ बढऩे लगा है। इस चक्रवात के कारण मंगलवार का राज्य में बादल छाए हुए हैं। जोधपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, और कोटा संभाग के कई इलाकों में सुबह हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी है। यहां पर प्रशासन ने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इन इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिए एक दिन पहले एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी है। इधर प्रशासन ने बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए सभी अस्पतालों पर बिजली और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है। मौसम विभाग की माने तो ये तूफान आज दोपहर बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से प्रवेश करेगा। इसके चलते पाली,उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर और जालौर में तेज 40-50 किलोमीटर गति से हवाएं चलेंगी। तेज बारिश भी शुरू हो सकती है। जयपुर में सुबह से आसमान में घने बादल छाये हुए है और सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। ये राजसमंद, चित्तौडगढ़़,स्थिति अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, अलवर में बनी हुई है। इससे पहले सोमवार देर रात उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भी कई जगह तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई। इधर मौसम के इस प्रभाव के कारण दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); आज और कल रहेगा चक्रवात का असर
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात का आज सबसे ज्यादा असर उदयपुर के अलावा जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा क्षेत्र में 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा चित्तौडगढ़़, पाली, सिरोही, जालौर में भी इस चक्रवात से भारी बारिश की आशंका है। चक्रवात जब दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ़ेगा तो अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 19 मई को तेज बारिश की आशंका है। 20 मई बाद इस चक्रवात का असर खत्म होने लगेगा और मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगेगा।
