मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
चूरू. मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसीईओ धीरज सिंह आईएएस, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, एडीईओ सांवर मल गुर्जर सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने फ्लैगशिप योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैं और उनकी मंशा है कि योजनाओं का लाभ आम लोगों तक त्वरित गति से पहुंचाया जाएं। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने स्तर पर मॉनीटरिंग के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी तथा सक्रिय रूप से निष्पादन किया जाए। मुख्य सचिव ने ’शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान में सभी जिलों द्वारा सौ प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को बेहद राहत मिल रही है। उन्होंने इसे सतत् और बड़े स्तर पर चलाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कलक्टर्स को अच्छी रेंकिंग बनाए रखने के लिए विभिन्न कारकों पर केन्दि्रत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को बेहद महत्वपूर्ण और परोपकारी बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान कर सफल बनाने को कहा। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के बारे में डाटा एंट्री पूरी कराने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने और अपनी क्षमता के हिसाब से जांच बढ़ाने के निर्देश प्रदान किए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि एक रुपये किलो गेहूं फ्लैगशिप योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित ना रहे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग पवन कुमार गोयल ने महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2019-20 से 562 महात्मा गांधी विद्यालय खुले हैं, जिसमें 88 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मुख्य सचिव को विभिन्न योजनाओं को लेकर की जा रही कार्यवाही से अवगत करवाया। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ, बीसीएमओ तथा विभिन्न अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन को लेकर निर्देश प्रदान किए और कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। ये आमजन को सीधे लाभ से जुड़ी योजनाएं हैं, इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
