![]() |
अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर सावंरमल वर्मा |
चूरू. चक्रवाती तूफान तौकते की आशंकाओं के मध्येनजर जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने सोमवार को जिले के अधिकारियों की बैठक ली और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी सक्रियता व सतर्कता के साथ काम करते हुए चाक चौबंद रहें और अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि चक्रवात तूफान के साथ-साथ आने वाले मानसून के सीजन के हिसाब से भी अपनी तैयारी दुरुस्त रखें। उन्होंने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने नियंत्रण कक्ष को सुचारू रखें। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस टीम के नंबर तैयार रहें तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़कों, मार्गों से पेड़ वगैरह गिरने की स्थिति में उन्हें हटाने के लिए तैयार रहे। डिस्कॉम के अधिकारी अपने उपकरण एवं संसाधन तैयार रखें और अपने कार्मिकों को मुस्तैद रखें। अधिकारी कंट्रोल रूम के नंबरों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें और यह भी सुनिश्चित करें कि नियंत्रण कक्ष में आने वाली हर कॉल पर समुचित रिस्पांस मिले।
मॉक ड्रिल कर लें तैयारियों जा जायजा
उन्होंने कहा कि मंडी सचिव, कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक, सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार यह सुनिश्चित करें कि मंडियों में पड़ा अनाज सुरक्षित रहे। सभी उपखंड अधिकारी इन तैयारियों की मॉनीटरिंग करें। पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी व जोधपुर डिस्कॉम मॉक ड्रिल करके अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); बचाव की पूरी तैयारियां रखें
उन्होंने कहा कि आपात कालीन परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु पुलिस, होमगार्ड, आरएसी की प्रशिक्षित कम्पनियां को तैयार रहें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बचाव की तैयारियों रहनी चाहिए। उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से कहा कि कोविड के मध्येनजर विद्युत आपूर्ति का सुचारू रहना अत्यंत आवश्यक है, अतएव: इस दृष्टि से पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। बारिश या आंधी के कारण व्यवधान होने पर तत्काल विद्युत आपूर्ति सुचारू करें। उन्होंने सीएमएचओ व पीएमओ को जिला अस्पताल के साथ-साथ कोविड केयर सेन्टर, सीएचसी, पीएचसी, कोविड कन्सलटेशन सेंटर पर दवा, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, एम्बुलेन्स की व्यवस्था मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। किसी भी स्थिति में रोगियों की ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, एसडीएम अभिषेक खन्ना, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, पीएचईडी एसई जेआर नायक, सानिवि एसई, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएमओ डॉ एफएच गौरी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल गजेंद्र सक्सेना सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
