नई दिल्ली, एएनआइ. श्रम कानूनों में बदलाव और केंद्र के निजीकरण के फैसले के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल (भारत बंद) सोमवार से शुरू की। इस दौरान बैंकों और कई औद्योगिक क्षेत्रों में इसका खासा असर देखने को मिला। सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और केरल में नजर आया। बंगाल में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की ओर से इस हड़ताल के मद्देनजर लेफ्ट के सदस्यों ने कोलकाता के जादवपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में एकत्रित हुए और रेलवे ट्रैक को ब्लाक कर दिया है।
केरल में सड़कें वीरान
ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर केरल की सड़कों तक देखने को मिला है। यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने राज्य में बंद को सफल कराने के लिए दुकानें तक बंद करा दी और राज्य की सड़कें भी विरान नजर आई। एक व्यक्ति ने इस दौरान बताया कि हड़ताल के चलते उन्हें अपने ऑफिस जाने में दिक्कत हो रही है क्योंकि उन्हें कोई यातायात का साधन नहीं मिल रहा है।
West Bengal | Members from the Left Front gather in huge numbers & block railway tracks at Jadavpur Railway Station in Kolkata, in view of the 2-day nationwide strike called by different trade unions. pic.twitter.com/WnWUTJHKNo
— ANI (@ANI) March 28, 2022
ये लोग हैं हड़ताल में शामिल
जानकारी के मुताबिक यूनियनों का दावा है कि इस हड़ताल में रोडवेज, बैंक कर्मी और बिजली कर्मी आदि कई लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
