पणजी. डॉ. प्रमोद सावंत ने सोमवार गोवा के मुख्यमंत्री पद लगातार दूसरी बार शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहे। सावंत के साथ 8 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को भाजपा पहले ही 25 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप चुकी थी। सावंत ने राजभवन जाकर अपनी काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी।
गोवा: प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। https://t.co/pKbmwHczlp pic.twitter.com/v7fSJI4yAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2022
विधानसभा चुनाव 2022 में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना। वहीं भाजपा ने 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो कि बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 1 कम है।
PM Shri Narendra Modi attends Swearing-in Ceremony of Goa CM & Council of Ministers https://t.co/mANDmZKQIL
— BJP Goa (@BJP4Goa) March 28, 2022
खचाखच भरे स्टेडियम में मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे और केंद्रीय मंत्री भी। राज्यपाल ने अतानासियो मोंसिरात को राज्य के मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गोविंद गौड़े, सुभाष शिरोडकर, नीलेश कब्राल, रवि नायक, मौविन गोड़ीन्हों, विश्वजीत राणे, रोहन कोंडे ने मंत्री पद की शपथ ली।
Goa welcomes Hon. Union Minister of Road Transport and Highways of India Shri @nitin_gadkari to the swearing in ceremony of BJP government in Goa. pic.twitter.com/1fcUFZa6ic
— BJP Goa (@BJP4Goa) March 28, 2022
