जयपुर. अब राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी है। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 10,290 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 156 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट भी आज 25 दिन बाद घटकर 15 फीसदी से नीचे रही। रिकवर मरीजों की संख्या 24,440 रही, जो अब तक के कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा है। रिकवरी होने के कारण कारण एक्टिव केसों की संख्या राजस्थान में 2 लाख से नीचे हो गई।
जयपुर में एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में आज 2558 नए मरीज मिले हैं। जबकि 41 लोगों कोरोना का शिकार हो गए। रिकवर मरीज की संख्या 8432 रही। जोधपुर और अलवर की बात करें तो यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक हजार से कम रही। जालौर में आज पॉजिटिव 10 ही आए। प्रदेश में रविवार को 72,779 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 10,290 पॉजिटिव केस आए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); अब तक 8 लाख 59 हजार 669 लोग संक्रमित
प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक कुल 8 लाख 59 हजार 669 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हंै, जबकि 6 लाख 58 हजार 510 रिकवर हो गए। वहीं 6777 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।
14 हजार से ज्यादा एक्टिव केस घटे
राजस्थान में आज रिकवरी सबसे अच्छी रही। इस कारण यहां एक्टिव केस 14,306 कम हुए, जिसके कारण राज्य में एक्टिव केस 2 लाख से घटकर 1.94 लाख पर आ गए। सबसे ज्यादा एक्टिव केस 43,680 जयपुर, 19,018 जोधपुर, 11639 उदयपुर और 10,128 मामले अलवर में है।
21 जिलों में संक्रमित केस से ज्यादा रिकवर हुए
राज्य के 33 में से 21 जिले ऐसे हैं जहां रविवार को रिकवर केसों की संख्या संक्रमित केसों की तुलना में ज्यादा रही। इसमें सबसे ज्यादा रिकवरी भीलवाड़ा,जयपुर, जोधपुर में रही, जहां एक हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। राजसमंद, सवाई माधोपुर,अलवर, बाड़मेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर ऐसे जिले जहां रिकवरी की संख्या 500 से ऊपर रही।
