चूरू. जिले में सैंपलिंग करने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े भी कम हो गए हैं। जिले में पीछले दिनों लगतार 7 सौ लेकर 1000 तक का आंकड़ा आ रहा था। लेकिन सैंपलिंग कम करने के साथ ही पॉजिटिव के आंकडें भी कम हो गए। रविवार को आई रिपोर्ट के मुमाबिक जिले में 381 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए। एक कारण ये भी माना जा रहा है कि सैंपलिंग कम होने के पीछे वीपीएम की कमी होना भी है। जिसके कारण अधिक मात्रा में जिले में सैंपलिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रतनगढ़ तहसील में 113, तारानगर 68, साहवा 19, सालासर 9, सुजानगढ 61, चूरू 10, सरदारशहर 35, राजगढ 50 व बीदासर में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी प्रकार सादुलपुर में 50 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक क्षेत्र में 1097 कोरोना पॉजिटिव रोगी आए। जिनमें 941 रोगी रिकवर हो चुके हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
