India News 24 Online

15वीं विधान सभा का सातवां सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

जयपुर. 15 वीं राजस्थान विधान सभा का सप्तम सत्र सोमवार शाम को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। विधान सभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी ने विधानसभा के सप्तम सत्र में सदन में लिए गए महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण सदन में प्रस्तुत किया। डॉ. जोशी ने कहा कि पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा का सप्तम् सत्र, जो 09 फरवरी से प्रारम्भ हुआ था, 28 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो रहा है। इस सत्र में कुल 25 बैठकें हुई। उन्होंने कहा कि सदस्यों को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस सत्र की कार्यवाही समाप्त होने तक लगभग 171 घंटे 19 मिनट विधान सभा की कार्यवाही चली।
उन्होंने कहा कि इस सत्र में सदस्यों से कुल 8336 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से तारांकित प्रश्न 3785 एवं अतारांकित प्रश्न 4547 हैं। कुल 460 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 333 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गए एवं उनके उत्तर दिये गये। इसी तरह 498 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए। उन्होंने बताया कि इस सत्र में 7 बार सूचीबद्ध समस्त तारांकित प्रश्नों को सदन में पुकारा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों से प्रक्रिया के नियम – 50 के अंतर्गत कुल 351 स्थगन प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई। इनमें से 55 स्थगन प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर दिया गया तथा 54 सदस्यों ने अपने विचार रखे।

प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख के प्रस्ताव
सदस्यों से प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत 288 विशेष उल्लेख के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 229 विशेष उल्लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गईं/पढ़ी हुई मानी गईं तथा 27 सूचनाओं के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी प्राप्त हुई है। विशेष उल्लेख की 59 सूचनाएं सदस्यों के सदन में अनुपस्थित होने के कारण लेप्स हुई।

प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
प्रक्रिया के नियम-131 के अंतर्गत 1076 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुई। जिनमें से 15 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव अग्राह्य किये गए। राज्य सरकार को तथ्यात्मक जानकारी के लिये 1061 प्रस्ताव प्रेषित किए गए। सदन में संबंधित मंत्री का ध्यान आकर्षित करने हेतु कुल 33 प्रस्ताव कार्य-सूची में सूचीबद्ध किए गए। सत्र के अंतिम दिवस को सर्वाधिक 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सूचीबद्ध किये गये। लोक महत्व के 03 विषयों पर संबंधित मंत्रियों द्वारा वक्तव्य दिये गये।

प्रक्रिया के नियम-119 के अंतर्गत लोक हित के किसी विषय पर चर्चा
प्रक्रिया के नियम-119 के अंतर्गत 3 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुई। राज्य सरकार को तथ्यात्मक जानकारी के लिये 3 प्रस्ताव प्रेषित किए गए। प्रक्रिया के नियम-127 के अंतर्गत 8 प्रस्तावों की सूचनाएं प्राप्त हुई। 2 प्रस्ताव अग्राह्य किये गये। राज्य सरकार को तथ्यात्मक जानकारी के लिये 6 प्रस्ताव प्रेषित किये गये।

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
राज्यपाल की ओर से 09 फरवरी, 2022 को सदन में अभिभाषण दिया गया, जिस पर सदन में 4 दिन चर्चा हुई, जिसमें 21 सदस्यों ने भाग लिया। 15 फरवरी, 2022 को अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद का मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया गया। आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2022-23, 23 फरवरी को सदन में उपस्थापित किया गया, जिस पर 4 दिन सामान्य वाद-विवाद हुआ, जिसमें 95 सदस्यों ने भाग लिया। दिनांक 03 मार्च को मुख्यमंत्री ने आय-व्ययक पर हुए वाद-विवाद का राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया।विभागों से संबंधित 12 अनुदानों की मांगों पर सदन में चर्चा के लिए 8 दिवस नियत किए गए। अनुदान की मांगों पर 2960 कटौती प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें से 2644 कटौती प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किये गये एवं 316 कटौती प्रस्ताव अग्राह्य किये गये। अनुदानों की मांगों पर हुई चर्चा में कुल 271 सदस्यों ने भाग लिया।

विधायी कार्य
वर्तमान सत्र में कुल 15 विधेयक पुररूस्थापित कर 14 विधेयक सदन द्वारा पारित किये गये तथा 1 विधेयक राज्य सरकार द्वारा वापस लिया गया। विधेयकों पर सदस्यों से कुल 279 संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से 17 संशोधन प्रस्ताव सचिवालय स्तर पर अग्राह्य एवं 262 संशोधन स्वीकार किये गये।

गैर-सरकारी संकल्प
वर्तमान सत्र में कुल 17 गैर-सरकारी संकल्प प्राप्त हुए, जिनमें से 16 ग्राह्य किये गये, शलाका द्वारा 5 गैर-सरकारी संकल्प सूचीबद्ध किये गये तथा 1 अग्राह्य किया गया। सूचीबद्ध संकल्पों पर कुल 15 संशोधनों की सूचना प्राप्त हुई, उसमें से 11 ग्राह्य किये गये तथा 04 अग्राह्य किए गए। समस्त सूचीबद्ध 05 गैर-सरकारी संकल्प सदन में प्रस्तुत किये गये। उक्त संकल्प में से सदस्य श्री अशोक लाहोटी, श्री राजेन्द्र राठौड़, एवं श्री बिहारीलाल द्वारा प्रस्तुत गैर-सरकारी संकल्प पर 25 मार्च को सदन में चर्चा हुई, जिसमें 12 सदस्यों ने भाग लिया। इन संकल्पों पर चर्चा अपूर्ण रही। सदन में 3 याचिकाएं सदस्यों द्वारा उपस्थापित की गई। सत्र में विभिन्न समितियों के कुल 42 प्रतिवेदन सदन में उपस्थापित किये गये। इस सत्र में इन्दिरा गांधी नहर विभाग के वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पर विचार किया गया, जिस पर 16 सदस्यों ने भाग लिया।

सर्वश्रेष्ठ विधायक का चयन
सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन हेतु गठित समिति द्वारा वर्तमान सत्र में वर्ष 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में बाबुलाल (झाडोल) एवं श्रीमती मंजु देवी सदस्य का सर्वसम्मति से चयन किया गया। अन्त में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी राजनैतिक दलों के नेता व समस्त सदस्यों को उनके द्वारा सदन के कार्य-संचालन में दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने सभापति तालिका के सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सदन के नेता मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं उप नेता प्रतिपक्ष, सरकारी मुख्य सचेतक व सरकारी उप मुख्य सचेतक, सचेतक भारतीय जनता पार्टी का उनके द्वारा सदन के कार्य संचालन में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर विधान सभा के अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके द्वारा सत्र कार्य में दिए गए सहयोग एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी सत्र के दौरान उपलब्ध कराई गई सुरक्षा व्यवस्था के लिये धन्यवाद दिया।

indianews24
Author: indianews24

Breaking News, Latest Breaking News Online, Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live TV

Poll

क्या भाजपा राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम फेस का चेहरा घोषित करेगी
  • हां 100%, 1 vote
    1 vote 100%
    1 vote - 100% of all votes
  • नहीं 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
  • अन्य 0%, 0 votes
    0 votes
    0 votes - 0% of all votes
Total Votes: 1
July 20, 2022 - August 20, 2022
Voting is closed

Astrology

Powered by Astro-Vision

Weather

INDIA WEATHER

Cricket Score

Radio

Corona

Rajasthan Elections: भाजपा जयपुर की इन 8 सीटों पर बड़ा खेल कर सकती, आरएसएस से मिला खास मास्टर प्लान

जयपुर. राजस्थान में आगामी में विधानसभा चुनाव के चलते टिकट वितरण के लिए जोड़-तोड़ जारी है। इस बीच जयपुर की 8 विधानसभा सीटों को लेकर

Read More »

33 साल बाद आया कोर्ट का फैसला: भरतपुर के चर्चित कुम्हेर हत्याकांड में 9 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, 41 जनों को किया बरी

भरतपुर. राजस्थान का जातीय हत्याकांड तो आपको याद ही होगा। ये भरतपुर जिले के कुम्हेर में जून 1992 में हुआ था। इसमें जाटों ने दलित

Read More »

इस विश्वविद्यालय के 70 प्रोफेसर लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, कुलपति से मांगी एनओसी, पढ़ें पूरी खबर…

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है। ऐसे में हर कोई राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में

Read More »

जयपुर के मामले में गहलोत सरकार का राहत पैकेज, 50 लाख रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी और डेयरी बूथ देने का ऐलान

जयपुर. राजस्थान सरकार ने राजधानी जयपुर में युवक की हत्या मामले में राहत पैकेज देने की घोषणा की है। जयपुर के सुभाष चौक इलाके में

Read More »

मरूधरा पर ओवैसी ने ठोकी ताल, भाजपा-कांग्रेस की उम्मीदवार सूची से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा, प्रदेश की इन सीटों पर है नजर

जयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अब पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। औवेसी ने भाजपा और

Read More »

राजस्थान: 15 आरएएस, 37 आबकारी अफसरों और पीएचईडी में 50 कर्मचारियों के तबादले, 2 महिला अधिकारी निलंबित

जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले तबादलों का दौर जारी है। दो दिन पहले 15 एडिशनल एसपी और 23 डिप्टी एसपी

Read More »

किरोड़ी लाल मीणा का विधानसभा चुनाव लडऩा लगभग तय!, कांग्रेस को साढ़े 4 सालों में जमकर घेरा

जयपुर. मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी होने के बाद अब राजस्थान के प्रत्याशियों की सूची भी जल्द सामने आने वाली है।

Read More »

विधायक राजेंद्र गुढ़ा और गहलोत समर्थकों में मारपीट, थाने पहुंचा मामला, गुढा बोले लंगड़ी सरकार को दो बार दिए विधायक

झुंझुनू. उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। इस दौरान उनके गहलोत सरकार पर विवादित बयान

Read More »

राज्य में सोने की खान के ऑक्शन की राह प्रशस्त, बांसवाड़ा के भूखिया जगपुरा माइंस नीलामी की तैयारियां आरंभ, 134178 करोड़ रुपये के स्वर्ण भण्डार और 7720 करोड़ के तांबे के भण्डार संभावित

जयपुर. खान, पेट्रोलियम व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया है कि राज्य में सोने (Gold) की खान के ऑक्शन की राह प्रशस्त हो

Read More »

मुख्यमंत्री का सीकर दौरा: मुख्यमंत्री ने किए सांगलिया धूणी के दर्शन, धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र और अटूट विश्वास का प्रतीक

सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीकर के धोद में सांगलिया धूणी के दर्शन किए। उन्होंने धूणी स्थान पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश

Read More »

भारत निवार्चन आयोग ने की प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा,विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों का जायजा लिया

जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल ने शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश

Read More »

पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

जयपुर. राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल, जयपुर द्वारा विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मे सत्र 2023-24 के लिए मान्यता एवं सम्बद्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय महाविद्यालयों, संस्थानों में

Read More »

अगले सप्ताह आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट:48 प्रत्याशियों की घोषणा संभव, 1 अक्टूबर को दिल्ली में होगी सीईसी की बैठक

जयपुर. विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल तैयारी के साथ मैदान में उतर आएं हैं। जहां कांग्रेस अपने शासन में कराए

Read More »

सरकारी स्कूल में 20,000 पदों पर निकली वैकेंसी:35,400 तक मिलेगी सैलरी, 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई

जयपुर. यदि आप बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है। प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों

Read More »
मलंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बिंदास लुक और बोल्ड फिगर के कारण फैंस के बीच लाइमलाइट में रहती हैं।

सिंपल साड़ी, बिखरी जुल्फें और ये दिलकश अदाएं… दिशा ने लेटेस्ट लुक से इंटरनेट का बढाया पारा, देखें फोटोज

बी-टाउन की फिटनेस क्वीन दिशा अपनी सिजलिंग और हॉट अंदाज से सोशल मीडिया पर बवाल मचाती नजर आ रही है। उनका हर एक अंदाज इंस्टाग्राम

Read More »

सीएम ने फिर कह दी ये बड़ी बात… गहलोत बोले मैं सीएम पद छोडऩा चाहता हूं…लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा

जोधपुर. राजस्थान की सियासत इन दिनों अपने चरम पर है। जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के लोकार्पण समारोह को समारोह में

Read More »

क्या सीएम अशोक गहलोत के सामने चुनाव लड़ेंगे जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा और भी सांसदों को उतार सकती है मैदान में

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी तरह से मैदान में ताल ठोके हुए हैं, लेकिन दोनों ही

Read More »