जयपुर. कोरोना के केस कम करने के लिए आखिर सरकार ने टेस्ट की भी कमी कर दी है। कुछ दिनों पहले प्रशासन एक लाख तक टेस्टिंग करने का दावा कर रहा था। वह अब रोजाना 50 हजार टेस्ट ही कर रहा है। शनिवार को भी राज्य में 50,205 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 13,565 पॉजिटिव के मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 दिन में कोरोना जांच की संख्या 83 हजार से घटकर 50 हजार पर कर दी है। ऐसे में केस तो कम हो रहे हैं लेकिन संक्रमण में लगातार इजाफा होता जा रहा है। दो सप्ताह पहले की बात करें तो राज्य की संक्रमण दर जहां 18 से 20 प्रतिशत के बीच थी, वह पिछले सप्ताह बढ़कर 21 से 22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ऐसे में सरकार की ओर से किए जा रहे दावे बेमारी साबित हो रहे हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); 15 हजार जांच कम की गई
राज्य में पिछले सप्ताह 2 से 8 मई तक हर रोज औसतन 81,851 सैंपल की जांच की जा रही थी, जो पिछले सप्ताह कम होकर 66,857 पर पहुंच गई। यानी हर रोज औसतन 15 हजार जांच कम की गईं। हालांकि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद लोग सैंपल देने कम आ रहे हैं, जिसके कारण जांचे कम हुई हैं।
पॉजिटिव केस कम आए
सैंपल कम होने से पॉजिटिव केस की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह 2 से 8 मई तक कुल 1.23 लाख लोग पॉजिटिव आए, लेकिन इस सप्ताह 9 से 15 मई के बीच यह केस घटकर 1.10 लाख पर आ गए। इस बीच मौत की संख्या में जरूर इजाफा हुआ है। मई के पहले सप्ताह में कोरोना से 1107 लोगों की जान गई, जबकि दूसरे सप्ताह में 1115 लोगों की मौत हुई। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
