नई दिल्ली, एएनआइ. देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस अब सड़कों पर उतरेगी। केन्द्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। गुरुवार को कांग्रेस के कई सांसद विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। इस प्रदर्शन कांग्रेस के बड़े नेता मल्लिकार्जुन खडग़े और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 गुना बढ़ चुके हैं और सरकार हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में लाया जाए। कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
#WATCH Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders holds protest against fuel price hike in Delhi pic.twitter.com/uIXJMoveLj
— ANI (@ANI) March 31, 2022
अधीर रंजन बोले पहले ही किया था आगाह
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही सरकार की मंशा को लेकर संदेह जताया था। खडग़े ने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ अब पूरे देश में प्रदर्शन करेगी। वहीं वहां मौजूद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते ही दामों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी और जनता को हमने पहले ही बता दिया था।
