नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग 38वें दिन भी जारी रही। इस दरमियान कई वार्ताएं भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। युद्ध के 37वें दिन दोनों देशों के बीच मध्यस्थता को लेकर वार्ता हुई। लेकिन ये वार्ता भी बेनतीजा ही रही। इधर अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए 300 मिलियन डालर की अतिरिक्त सहायता मुहैया कराएगा। जिसमें लेजर-निर्देशित राकेट सिस्टम, ड्रोन और वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं आदि शामिल की गई हैं। साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि शेर बहादुर देउबा ने जुलाई 2021 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नेपाली प्रधानमंत्री किसी विदेशी देश के आधिकारिक दौरे पर हैं। इधर देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है।
यूके्रन को युद्ध में पहुंचा काफी नुकसान
यूनेस्को के अनुसार, रूस के हमले के बाद यूके्रन की ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यूनेस्को के मुताबिक, युद्ध के बाद से अब तक यूके्रन की 53 ऐतिहासिक इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। इसमें 29 धार्मिक स्थल, 16 ऐतिहासिक इमारतें, चार संग्रहालय व चार स्मारक शामिल है।
