सीकर. लक्ष्मणगढ़ कस्बे में व्यापारियों पर हमला कर 35 लाख रुपए की डकैती का मामला सामने आया है। के अनुसार कस्बे के बड़े व्यापारी रतनलाल चिरानियां का पोता अंकित अनाज गोदाम से दुकानदारी का रुपया तीन बैग में भरकर बाइक से घर जा रहा था। कुछ देरी पर ही सुरेका भवन के पास सफेद कार में आए चार हमलावरों ने अंकित पर हमला कर दिया। उससे रुपयों से भरे तीनों बैग भी छीन लिए। इसी बीच दुकान से उसके पिता रवि व प्रमोद बचाने आए तो डकैतों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर नजदीकी लोग पहुंचते उससे पहले ही डकैत रुपये लेकर फरार हो गए। घटना में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक श्रणव कुमार मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी करवाने के साथ मौका मुआयना किया। बाद में सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे। आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
चैनल का सब स्क्राइब करना ना भूलें…
चैनल का सब स्क्राइब करना ना भूलें…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=t8c6qdILL8c]

Author: indianews24
Post Views: 239