आज होगी उच्चस्तरीय बैठक
जयपुर में तेजी से बढ़े एक्टिव मामलों को लेकर आज चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में स्थिति से निपटने के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने है कि जयपुर समेत 7 जिलों में एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 25 हजार है। इन जिलों के लिए चिकित्सा विभाग विशेष रणनीति से काम करेगा। शर्मा ने कहा कि गांव तथा शहरों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर काम किया जाए। शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर एंटीजन टेस्ट करवाने का सुझाव दिया। वहीं मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बैठक में जानकारी दी कि हजीरा से 20 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन के आवंटन पर सहमति बनी है।
ब्लैक फंगस पर फिर जताई चिंता
सीएम गहलोत ने बैठक में कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस रोग को लेकर भी फिर से चिंता जाहिर की। उन्होंने इस रोग की रोकथाम के लिए उचित चिकित्सा प्रोटोकॉल तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर तक चिकित्सकों के साथ जानकारी साझा करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने कहा कि ब्लैक फंगस की शुरुआती दौर में ही पहचान कर मरीजों को इसके लिए उचित उपचार देना बहुत जरूरी है ताकि मरीजों में यह बीमारी गंभीर रूप नहीं ले। उन्होंने संबंधित दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
