ब्रिटेन में कोरोना महामारी ने तेजी के साथ पांव पसार लिए हैं। यहां कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक बीते सप्ताह ब्रिटेन हर 13 लोगों में एक व्यक्ति कोरोना से संकमित बताया गया है। ब्रिटेन की अधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी के नवीनतम आकड़ों में ये जानकारी साझा की गई है। शुक्रवार को ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि 26 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में करीब 50 लाख (4.9 मिलियन) लोगों के कोरोना संक्रमित होने का अनुमान है जो इससे पहले के सप्ताह में 43 लाख था। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमणस के बढ़ रहे मामलों के पीछे का कारण ओमिक्रॉन वैरिएंट बीए.2 है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के कारण अस्पतालों में लोगों की हो रही मौत के आंकड़े भी बढ रहे हैं। हालांकि साल की शुरुआत के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़े के अपेक्षाकृत वर्तमान मामले कम है। लेकिन आंकड़ों की मानें तो फरवरी के अंत से नए संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में कोरोना के सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। इसके बाद से संक्रमणस के मामलों में वापस वृद्धि देखने को मिली है। बता दें कि ब्रिटेन में 50 लाख लोग कोरोना संक्रमित है। यह आंकड़े उस दिन जारी किए गए जब इंग्लैड सरकार ने लिविंग विद कोविड योजना के तहत इंग्लैंड में अधिकांश लोगों के लिए मुफ्त रैपिड कोविड परीक्षा समाप्त की. बता दे कि ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 67 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगा दी गई है।
