रतनगढ़. घनश्याम चन्द्र शर्मा मुम्बई प्रवासी व रतनगढ़ निवासी का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। वे विनती आर्गेनिक लि. कंपनी में जनरल मैनेजर फाईनेंस के पद पर कार्यरत थे और अब वे सेवानिवृत हो गए हैं। सेवानिवृत्त होकर रतनगढ़ आते समय जयपुर के कानजी होटल में उनके बचपन के सार्थियों व रतनगढ़ के मित्रों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा विजय कुमार हरितवाल, गोपाल धर्ड, चौथमल जांगिड़, दिनेश मिश्रा, राधेश्याम शर्मा, रामोतार महर्षि, ओमप्रकाश आदि ने पुष्पहार एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

आगंतुकों का सत्कार आशा, घनश्याम चन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, अर्चना शर्मा, अल्पना चतुर्वेदी, सतीशचन्द्र चतुर्वेदी, वंशिका शर्मा, निष्का चतुर्वेदी तथा कृषिका शर्मा ने किया। घनश्याम चन्द्र शर्मा बम्बई प्रवासी व रतनगढ़ निवासी का जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर चौथमल जांगिड़, दिनेश, दामोदर मिश्रा, ओमप्रकाश आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कैलाशचन्द्र आत्रेय, कन्हैयालाल चौमाल, एडवोकेट माणकचंद भाटी, किशोरीलाल बील आदि ने भी शर्मा का स्वागत किया।
