नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामलों में बड़ी राहत देखने को मिली है। करीब दो साल बाद भारत में कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 913 नए मामले आए हैं। 715 दिन बाद भारत में कोरोना के एक हजार से कम मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। आपको बता दें कि पहले ये आंकड़ा अप्रत्याशित था। कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की है। बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना से सिर्फ 13 लोगों की ही मौत हुई है। रविवार को कोरोना से 81 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना की वजह से कुल 5,21,358 लोगों की जान जा चुकी है।
एक्टिव केस 13 हजार से कम
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। अब एक्टिव केस 13 हजार से कम हुए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 12,597 हो गए हैं। भारत में 714 दिन बाद एक्टिव केस 13 हजार से कम हुए हैं। इसी बीच डेली पाजिटिविटी दर 0.29 प्रतिशत हो गई है।
