पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। इसके पीछे प्रमुख कारण इमरान खान सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को सदन में डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान की सिफारिश पर सदन को भंग कर दिया है। इसके बाद विपक्ष ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी। अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले पर आज सुनवाई होने वाली है। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के मामले में शीर्ष अदालत ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में विशेष पीठ का गठन किया है। पीठ ने राष्ट्रपति और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है।
असंवैधानिक कदम उठाने से बचें
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को इमरान खान के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने और खान की सिफारिश पर सदन को भंग करने बाद सभी संस्थाओं को असंवैधानिक कदम उठाने से बचने की सलाह दी है। इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा है कि इमरान खान और डिप्टी स्पीकर की कार्रवाई संविधान के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के अनुच्छेद के तहत उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
इमरान खान ने अमेरिकी राजनायिक पर लगाया आरोप
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के मामले में रविवार को आरोप लगाया कि वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान की पीपुल्स पार्टी ने कोर्ट ने एक याचिका दायर कर अदालय से मांग है कि नेशनल असेंबली को भग करने के साथ साथ डिप्टी स्पीकर क फैसले को असंवैधानिक घोषित किया जाए।
