बीकानेर. कम यात्री भार के कारण बीकानेर मंडल तथा मंडल के क्षेत्र से गुजरने वाली रेलसेवाएं रद्द की और फेरों में भी कमी की है।वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाडी 04740 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 15 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 04739 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 04811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक। गाड़ी सं. 04812 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल 19मई से आगामी आदेश, गाड़ी सं. 04823 जोधपुर- रेवाड़ी स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 04824 रेवाड़ी- जोधपुर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कुछ गाडिय़ों के फेरों में भी कमी की है। गाड़ी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल दिनांक 15 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल, गुरु व शनिवार को ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 04728, दिल्ली- श्रीगंगानगर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध, शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी।
