जयपुर. कोरोना की घातक बनी दूसरी लहर के बीच राहत देने वाली खबर सामने आई है। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे मेडिकल और हेल्थ केयर सेक्टर को थोड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने रूस से जिन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का ऑर्डर दिया था, उनमें से 650 कंसंट्रेटर मंगलवार को जयपुर पहुंच चुके हैं। इधर केंद्र सरकार ने राज्य को 125 नए वेंटिलेटर और 150 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर भी भिजवाए हैं। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि रूस से सरकार ने 1250 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगवाए है, जिसमें से 650 की खेप राजस्थान पहुंची है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के एमडी आलोक रंजन और वित्त विभाग की संयुक्त सचिव टीना डाबी ने सभी उपकरणों को जयपुर में प्राप्त कर लिया है। महाजन ने बताया कि इससे पहले 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप जयपुर आ चुकी है।
5800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेगी सरकार
आरएमएससी के एमडी आलोक रंजन ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद का निर्णय किया था। इसके लिए ग्लोबल ईओए व खुली निविदा आमंत्रित की थी। इनमें से कॉम्पिटिटिव नेगोशिएशन प्रक्रिया में चार फर्म शामिल हुईं थी। जिसमें से तीन योग्य फर्म को 5 हजार 800 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया है। उन्होंने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को राज्य के अलग-अलग जिलों में भिजवाया जाएगा।
केंद्र ने बढ़ाया ऑक्सीजन कोटा
केंद्र सरकार ने भी राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है। राजस्थान को अब सूरत के हजीरा स्थित ऑक्सीजन प्लांट से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन और मिलनी शुरू हो गई है। इस तरह अब केंद्र सरकार की ओर से राज्य को 310 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही है, जबकि 125 मीट्रिक टन का राज्य में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से उत्पादन किया जा रहा है।
