जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को दो लाख के पार हो गया। छह दिनों से यह आंकड़ा 1.99 पर ही अटका हुआ था। राजस्थान में अब 200189 कोरोना पॉजिटिव के केस हो गए है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान में 17 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। 16830 लोग रिकवर हुए। प्रदेश में रिकवरी की रेट 71 प्रतिशत है। पहली और दूसरी लहर को मिलाकर राजस्थान में अब तक 7.56 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें 5.50 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में 9.39 लाख टेस्ट किए गए हैं।
मौत का सिलसिला जारी
प्रदेश में मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तक कुल 5 हजार 665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 25 जिलों में 159 मौत होने के समाचार हैं। इनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई। इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर में 7 मौत शामिल है।
33 में से सिर्फ छह जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस
प्रदेश में कुछ जिले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि रविवार को नए संक्रमितों में से 50 प्रतिशत केस (करीब 9 हजार) सिर्फ छह जिलों में मिले हंै। इनमें राजधानी जयपुर में 3402 नए मरीज और 55 मौतें हुई। जोधपुर में 2238 नए संक्रमित और 15 लोगों की मौत हो गई। अलवर में 1207 नए संक्रमित और 2 लोगों की मौत, उदयपुर में रविवार को 1202 नए मरीज मिले। 18 की मौत, बीकानेर में 602 नए मरीज व 10 लोगों की मौत, सीकर जिले में 602 कोरोना संक्रमित मिले। 5 मरीजों ने दम तोड़ा है।
राजस्थान में सोमवार से 24 मई तक लॉकडाउन
राजस्थान सरकार ने 24 मई तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। 10 मई यानी सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ बसों समेत पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी गई है। बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस सीधे क्वारैंटाइन करेगी।
12 जिलों में जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मी-हॉकर्स को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता
प्रदेश के 12 जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वाले सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, हॉकर्स, फार्मासिस्ट, कोविड प्रबंधन में काम कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों, कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य विभागों के कार्मिकों को प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्दार्थ महाजन ने रविवार को आदेश जारी कर संबंधित कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जिलों (जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है।
अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में जायरीन जियारत नहीं कर पाएंगे
कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार से लागू हो रहे सख्त लॉकडाउन के दौरान ही अजमेर स्थित सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दो बार जन्नती दरवाजा खुलेगा। पहली बार ईद-उल-फितर और दूसरी बार ख्वाजा गरीब नवाज के गुरु हजरत उस्मान हारूनी के उर्स के मौके पर। दोनों बार जायरीन इस दरवाजे से जियारत नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, दरगाह में जायरीन के प्रवेश पर रोक है।
