जयपुर. कोरोना राजस्थान में अब भी कंट्रोल से बाहर है। शनिवार को राज्य में 24 घंटे में 17,987 नए पॉजिटिव सामने आए। वहीं प्रदेश में 160 लोगों की मौत हुई। रिकवरी बढऩे से 14 जिलों में एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है। राहत की बात ये है कि रूस से प्रदेश में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदेश में आए हैं। 1150 कंसंस्ट्रेटर 16 मई तक जयपुर आने की संभावना है। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अब तक 7 लाख 38 हजार 786 केस मिल चुके हैं, जबकि 5506 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में मौजूदा समय में रिकवरी रेट 72.30 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से ज्यादा रही। कुल 77 हजार 786 सैंपल जांच किए गए। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से राज्य और देश के अन्य शहरों में बढ़ते कोरोना केसों और बिगड़ी स्थिति को देखते हुए देशव्यापी सम्पूर्ण लॉकडाउन की सिफारिश की है।
जयपुर में हर 30 मिनट में एक मरीज की मौत
कोरोना से राज्य में सबसे खराब स्थिति जयपुर की है। यहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को भी जयपुर में 4,202 नए संक्रमित हैं, जबकि रिकॉर्ड 53 लोगों की मौत हुई है। यानी जयपुर में हर 30 मिनट में एक व्यक्ति इस बीमारी से मरा है। इधर जयपुर में बढ़ती मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में स्थिति खराब हो रही है। लोगों को अस्पताल में बेड्स लेने, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
25 मई तक 8 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आएंगे
इधर ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राहत की खबर ये है कि प्रदेश में राज्य सरकार ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिलीवरी शुरू हो गई। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप के रूप में रूस से 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर पहुंच चुके हैं। रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए हैं। शेष ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 9, 14 और 16 मई को जयपुर पहुंचने की संभावना है। चीन से 1900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 15 से 25 मई के बीच और चीन से ही 5 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 25 मई को मिल जाएंगे। रूस और चीन से ही 8 हजार 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 25 मई तक जयपुर आ जाएंगे। जिलों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए करीब 3 हजार 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला अस्पतालों में भेजे जाएंगे।
जोधपुर में नये मरीजों से ज्यादा रिकवर हुए
राजस्थान में अब रिकवरी की संख्या भी बढ़ रही है। जोधपुर में 2534 मरीज रिकवर हुए है, जबकि पॉजिटिव केसों की संख्या 1852 है। हालांकि डराने वाली बात ये है कि यहां अभी भी संक्रमण की दर 31 फीसदी पर है। मई के सात दिन में 47374 संदिग्धों की जांच हुई, इसमें 15,031 संक्रमित मिले। संक्रमण की दर करीब 31 प्रतिशत पहुंच गई है, जो कि बेहद गंभीर है। पिछले चार माह में किसी भी 7 दिन में ना तो इतने संदिग्धों की जांच हुई और ना ही संक्रमित मरीज मिले।
बाड़मेर में एक बेड पर दो मरीजों का हो रहा इलाज
इधर अलवर जिले में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। शनिवार को जिले में 1 हजार 3 नए पॉजिटिव मिले है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढऩे से अस्पतालों पर दबाव बढ़ गया है और अस्पतालों में ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होने लगी है। इधर बाड़मेर जिले में भी कोरोना से हालात खराब है। यहां जिला अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या से मजबूरन डॉक्टरों को एक बेड पर दो-दो मरीजों को लेटाकर इलाज करना पड़ रहा है। कई जगह बेड नहीं होने पर मरीज जमीन पर या स्ट्रेचर पर लेटकर अपना इलाज करवाने पर मजबूर हैं। जिले में शनिवार को 318 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई।
सीकर में रेड अलर्ट पखवाड़ा भी बेअसर
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में बीते दिनों लगाए रेड अलर्ट पखवाड़ा भी फेल साबित होता दिख रहा है। सीकर में शनिवार को 748 कोरोना पॉजिटिव मिले और डराने वाली बात ये है कि यहां 10 लोगों की मौत हो गई। छोटे से जिले सीकर में पिछले कई दिनों से संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है और यहां एक्टिव केस 8251 पर पहुंच गए।
