जम्मू. सुंजवां की मुठभेड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि शुक्रवार तड़के आतंकियों ने बस पर ग्रेनेड से कैसे हमला किया है। इस फुटेज में सबसे पहले एक मोटर साइकिल आती हुई नजर आती है, जो बैरिकेड से आगे बढ़कर सड़क के एक ओर रुक जाती है। कुछ ही सैकण्ड में जैसे ही जवानों को लेकर सीआइएसएफ की बस बैरिकेड के पास पहुंचती है तो उस पर अचानक आतंकी हमला कर दिया जाता है। इसके हमले के तुरंत बाद फायरिंग भी शुरू ी जाती है। आतंकियों के हमले में मध्य प्रदेश के सतना जिले के एएसआइ एसपी पटेल शहीद हो गए जबकि दो पुलिस कर्मियों सहित 10 सीआइएसएफ के जवान घायल हुए हैं। आतंकियों ने यह हमला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू दौरे के ठीक दो दिन पहले किया। हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों ने यह हमला शुक्रवार तड़के सैन्य क्षेत्र सुंजवां के जलालाबाद में किया था। पहले उन्होंने सीआइएसएफ के जवानों से भरी बस पर ग्रेनेड फेंका। बाद में आगे खड़ी जिप्सी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। यह इलाका मुस्लिम बहुल है और इससे कुछ ही दूरी पर सुंजवां ब्रिगेड और सीआइएसएफ का एक प्रतिष्ठान भी है। मारे गए पाकिस्तान के दोनों आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में थे।
#WATCH CCTV footage of the terrorist attack on the bus carrying CISF personnel in the Sunjwan area of Jammu early yesterday
— ANI (@ANI) April 23, 2022
(Source unverified) pic.twitter.com/2TUzFIupZy
शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे बरमीनी की ओर जाने वाले रास्ते से आतंकी निकले। वे मुख्य सड़क पर आकर सीआइएसएफ के प्रतिष्ठान की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने नाके पर सीआइएसएफ की बस पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर अंधाधुुंध फायरिंग की चालक ने तुरंत बस पीछे मोड़ी। इस बीच जिप्सी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई कर दी। इससे आतंकी जान बचाकर भागे और पास में ही शटरिंग के सामान की दुकान के पीछे स्थित मकान में जाकर छिप गए। गोलियों की आवाज सुनकर निकट ही गश्त कर रहे सेना के जवान भी पहुंच गए। पुलिस, सीआरपीएफ व सीआइएसएफ की अन्य टुकडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई। हमले में मध्य प्रदेश के सतना जिले के एएसआइ एसपी पटेल शहीद हो गए और दो पुलिसकर्मियों सहित 10 सीआइएसएफ के जवान घायल हो गए हैं। सभी को जीएमसी अस्पताल में भर्ती है जिनका उपचार चल रहा है।
