जयपुर. राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वो ये है कि अब कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों के विसर्जन का भी खर्चा सरकार ही उठाएगी। ऐसे लोगों के परिजनों को हरिद्वार ले जाने और लाने का खर्च उठाने का निर्णय किया है। इनके परिजन बस में निशुल्क जा सकेंगे। रोडवेज की साधारण बसों में मृतक व्यक्तियों के दो परिजनों से हरिद्वार आने-जाने का किराया नहीं भी लिया जाएगा। इसके किलए परिजनों को पहले रोडवेज की वेबसाइट पर पंजीयन करवाना होगा।
मोक्ष कलश योजना
राजस्थान रोडवेज के एमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरकार की मोक्ष कलश योजना के तहत एक अस्थि कलश के साथ हरिद्वार जाने-आने के लिए परिवार के दो सदस्य रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान रोडवेज की ओर से सभी जिला मुख्यालय से हरिद्वार के लिए एक्सप्रेस बस चलाई जाती है, जिसमें इन यात्रियों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया किसी जिले से अगर एक ही दिन में हरिद्वार जाने वालों की संख्या 23 कलश के साथ 46 लोगों की हुई तो विशेष बस चलाई जाएगी।
पंजीयन करवाना अनिवार्य
एमडी ने बताया कि इस सेवा के लिए लोगों को पहले राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करवाना अनिवार्य है। पंजीयन में मृत व्यक्ति की पूरी जानकारी, मृत्यु तारीख, यात्रा के लिए परिवार के सदस्यों के नाम, उम्र, उनके आधार या जना आधार नंबर, मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
मोबाइल पर आएगा मैसेज
इस रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति के पास मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिसमें बस कब और कितने बजे जाएगी इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। इसके अलावा फोन पर भी रोडवेज प्रशासन की तरफ से यात्री को जानकारी दी जाएगी। जिन दस्तावेजों को पंजीयन के समय अपलोड किया, यात्रा के समय उसकी फोटो कॉपी साथ रखनी होगी।
