ऑक्सिजन की कमी से हुई मौत
पहले जयपुर गोल्डन और फिर बत्रा अस्पताल में कई मरीजों की मौत ऑक्सिजन की कमी की वजह से हुई। आलम ये है कि दिल्ली के शमशानों में अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं बच रही है। हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करके और नए शमशान बनाने की अनुमति मांगी गई है। वकील स्निग्धा सिंह के जरिए दायर याचिका में कहा है कि अस्पतालों में बिस्तरों, जांच किट, ऑक्सिजन आपूर्ति जैसे अन्य सामान की भारी कमी से दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। इसके चलते शमशान घाट और कब्रिस्तान भर गए हैं और शवों का अंतिम संस्कार करने में वक्त लग रहा है। शमशान घाट और कब्रिस्तानों की संख्या अस्थायी तौर पर बढ़ाने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी पार्क, मैदान, खुले स्थान, स्टेडियम या ऐसे अन्य किसी स्थान को शवदाहगृह बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।
बेंच ने जारी किए नोटिस
चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की बेंच ने केंद्र, दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नगर निकायों को नोटिस जारी किए हैं। पीठ ने याचिकाकर्ता प्रत्यूष प्रसन्न द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर विचार करने के बाद प्रतिवादी प्राधिकारियों को इन पर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
