इनको नहीं देना होगा प्रीमियम
इस योजना में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारों, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु और सीमांत किसानों और सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को प्रीमियम नहीं देना होगा। इनका प्रीमियम सरकार भरेगी। इन कैटेगरी के अलावा कोई भी 850 रुपए का प्रीमियम देकर 5 लाख का हेल्थ बीमा करवा सकेगा।
योजना से जुड़े 22.85 लाख परिवार
इस योजना से अब तक लगभग 22.85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं। जो परिवार अब तक इस योजना से जुड़ चुके हैं। उन्हे 1 मई से लाभ मिलेगा। जो परिवार 31 मई तक इसमें जुड़ेंगे उन्हे रजिस्ट्रेशन की तारीख से लाभ मिलेगा।
गहलोत बोले- संसाधनों की कमी से किसी की मौत हो जाए ये मंजूर नहीं
मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि कोरोना से लडऩे में मुझे अगर पूरा बजट भी झोंकना पड़ेगा तो भी इसके लिए तैयार हूं। लेकिन संसाधनों की कमी से किसी की मौत हो जाए ये किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। 18 साल से अधिक की उम्र वालों के फ्री वैक्सीनेशन में 3000 करोड़ का खर्च सरकार उठाएगी। हम 3000 करोड़ का जुगाड़ करेंगे, कम पड़ेगा तो बजट से देंगे। सबको वैक्सीन लगाएंगे। भीड़ एकत्रित करने की जरूरत नहीं है। जितनी वैक्सीन आएगी लगती जाएगी। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि कोरोना की तीसरी-चौथी लहर भी आ सकती है। गहलोत ने कहा- कोरेाना की दूसरी लहर बहुत घातक है। एक्सपर्ट कह रहे हैं कोरोना की तीसरी-चौथी लहर भी आ सकती है। सरकार को और तैयारी करनी होगी। आक्सीजन दवाओं को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। पिछली साल 20 से ज्यादा मौतें नहीं हुई थी इस बार 100 का आंकड़ा पार कर चुका है।
