नई दिल्ली. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, recruitmentw.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
http://राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक
13 से 16 मई तक होनी है परीक्षा
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 तक किए जाने की घोषणा महानिदेशक कार्यालय की ओर से की गई है। परीक्षा निर्धारित तारीखों पर दो-दो पारियों में राज्य के 32 जिलों में निर्धारित 470 केंद्रों पर होगी। हालांकि, किस उम्मीदवार को कौन सी परीक्षा तारीख और सेशन आवंटित किया है, इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर लिंक को मंगलवार 3 मई 2022 को ही एक्टिव कर दिया था। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने परीक्षा तारीख और सत्र की जानकारी के साथ-साथ अपने लिए आवंटित परीक्षा जिले की सूचना भी देख सकते हैं। राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों के लिए ये सूचनाएं उनके ट्रैवल की समय रहते प्लानिंग के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2022 जारी होने के एक सप्ताह पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी।
http://इस लिंक से जानें अपना परीक्षा तिथि, पारी और जिला
बता दें कि राजस्थान राज्य के टीएसपी और नॉन-टीएसपी क्षेत्रों के लिए राज्य पुलिस में 4000 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया का आयोजन 10 नवंबर से 3 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गयी थी।
