जयपुर. सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव द्वारा पीडब्ल्यूडी मुख्यालय निर्माण भवन में पीपीपी राष्ट्रीय राजमार्ग एवं केन्द्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधि के अन्तर्गत परियोजनाओं की वर्षवार एवं कार्यवार समीक्षा की गयी। उक्त योजनाओं में प्रगतिरत 202 परियोजनाओं जिनकी कुल लम्बाई 6743 किमी. एवं लागत 21186 करोड रुपये की समीक्षा की गयी एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा कार्य को त्वरित गति से गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में प्रदेश की जनता को आवागमन में राहत पहुंचाने के लिए बजट घोषणा के कार्य विभागीय अधिकारी की प्रतिबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने हेतु विशेष जोर दिया गया है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख शासन सचिव नवीन महाजन, सचिव चिन्न हरी मीणा, मुख्य अभियंता (एनएच) डीआर मेघवाल, सम्बन्धित परियोजना निदेशक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
