जयपुर. सीएम ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तेजी हो रहे विस्तार को ध्यान में रखते हुए सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। इसकी वे कभी भी घोषणा कर सकते हैं। 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रखने पर मुख्यमंत्री अशोक ने मुहर लगा दी है। इसके बाद बाद भी कफ्र्यू जारी रहेगा। पाबंदियों को और बढ़ाया जाएगा। नियमित कोविड समीक्षा बैठक में गहलोत ने गृह विभाग के अधिकारियों को मौजूदा कफ्र्यू गाइडलाइन को और ज्यादा सख्त बनाने और इसे आगे लागू रखने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अधिकारियों से कहा- जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का अनावश्यक आवागमन नहीं हो। इसका उद्देश्य सिर्फ संक्रमण की रफ्तार को ही रोकना है।
4 मई से लागू होगी नई गाइडलाइन
गहलोत ने कहा- चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से कहा कि तमाम स्थितियों को ध्यान में रख नई गाइडलाइन तैयार की जाए। हमारा प्रयास ये होना चाहिए कि संक्रमण की गति धीमी हो, चाहे इसके लिए सख्त कदम क्यों न उठाना पड़े।
नई गाइडलाइन बनाने की तैयारी शुरू
सीएम के आदेश मिलने पर नई गाइडलाइन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने नई गाइडलाइन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में 3 मई के बाद लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने के लिए गाइडलाइन पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद गृह विभाग गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। आज-कल में ही नई गाइडलाइन को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी करने की तैयारी है।
3 मई के बाद ज्यादा सख्ती
इस बार 3 मई के बाद 15 दिन कफ्र्यू कम लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी। इस बार पांबदियों पर ज्यादा सख्त होंगी। वीकेंड कफ्र्यू पर दूध, सब्जी और पेट्रोल पंप को छोड़ सबकुछ बंद रहेगा। एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर निजी वाहनों पर रोक को और सख्त किया जाएगा। बाहर घूमने वालों पर इस बार ज्यादा सख्ती की जाएगी।
