जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पॉजिटिव के आंकड़े लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर से सूबे की सबसे बड़ी पंचायत के मुखिया व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमण् की चपेट में आ गए हैं। गहलोत ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। गहलोत कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक वैक्सीन की दोनों डोज के बाद कोरोना होने के बावजूद खतरा कम हो जाता है।
कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत कोरोना पॉजिटिव
कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र व झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जयपुर विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है।
24 घंटे में 16613 नए केस, 120 मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 613 नए मामले सामने आए हैं। 120 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढऩे लगा है। 24 घंटे में 8,303 लोग ठीक हुए हैं।
मौत की दर 2 सप्ताह में 3 गुना बढ़ी
प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर काफी चिंता है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दो सप्ताह की रिपोर्ट पर गौर करें तो मौत के केस 3 गुना तक बढ़ गए हैं। राज्य में 1.10 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि एक सप्ताह के अंदर 42,568 लोग रिकवर भी हुए हैं।
इन पांच जिलों के हालात बेकाबू
राज्य में सबसे ज्यादा विकट हालात जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अलवर के हैं। यहां लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। जयपुर में हालात ऐसे हैं की यहां मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया है। आरयूएचएस में लोगों को रोकने के लिए मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड लगा दिए। वहीं ऑक्सीजन को लेकर मारामारी मची हुई है।
एसएमएस में कोविड मरीजों को भर्ती करने पर विचार
बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार अब सूबे के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस को कोविड मरीजों के लिए शुरू करने पर विचार कर रही है। संभावना है दो-तीन दिन में एसएमएस में केवल गंभीर रोगियों के उपचार के लिए शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा, कम लक्षण व हल्के ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों को प्रशासन ने शिवदासपुरा स्थिति राधा स्वामी सत्संग भवन बीलवा में बनाए कोविड केयर सेंटर में भेजना शुरू कर दिया है। यही स्थित प्रदेश के अन्य प्रमुख जिलों की भी है। अलवर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, पाली सहित कई बड़े शहरों में मरीजों को बेड्स और ऑक्सीजन नहीं मिल रही।
