राजसमंद. सहकारिता मंत्री एवं राजसमंद जिला प्रभारी उदयलाल आंजना ने कहा कि अधिकारी आमजन से जुड़े हुयेंं कार्यो को प्राथमिकता से निस्तारण व पूरा कर उन्हें राहत प्रदान करें और बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करेंं। जिला प्रभारी मंत्री आंजना राजसमंद जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की फ्लैगशिप योजनाओ की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनााओं से लाभान्वित भी करावें । प्रभारी मंत्री ने बैठक में बारी बारी से विभिन्न विभागों के कार्यो योजनाओं की प्रगति व बकाया कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होने चिकित्सा विभाग की सरकार की सभी योजनाओं, रसद विभाग की एनएफएसए के बारे में व खा़धान्न वितरण , शिक्षा विभाग , नगर परिषद , पेयजल की स्थिति, वितरण , महिला बाल विकास विभाग , समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजना, पालनहार योजना, सूचना प्रौघोगिकी विभाग की जनाआधार , उधोग केन्द्र की मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना इत्यादि, कृषि विभाग व अन्य विभाग की योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने विभिन्न बिन्दुओ जिनमें पानी , बिजली , कृषि, स्कूल शिक्षा, व अन्य सभी विभागों से जिले और उनके क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर चर्चा की और कहा कि हमारा प्रयास हो कि आमजन को किसी भी से कोई समस्या ना हो और जो मुख्यंमत्री और सरकार की मंशा है कि विभिन्न योजनाओ के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा सके इसके लिये कार्य किया जाना चाहिये ।इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र की जानकारी दी और अपनी बात को रखा। इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार भी मौजूद रहे। जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने बैठक में सभी एजेन्डा बिन्दुओ के बारे में सभी विभागों के विभागीय कार्यो और योजनाओ की विस्तार से जानकारी ली और प्रगति लाने व सभी सूचनाओं के साथ अपडेट रहने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने दिखायी हरी झंडी
नगर परिषद् राजसमन्द को मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2020 के तहत शहर की सड़कों की सफाई के लिए वेक्यूम रोड़ स्वीपर मशीन जिसकी लागत 52.57 लाख रुपये तथा सिवर लाईन व सैपिटक टेक सफाई के लिए सीवर सक्शन मशीन मय ट्रक लागत 19 लाख रुपये की आवंटित की गई, जिसकी डिलेवरी समंबंधित निर्माता कम्पनियों द्वारा नगर परिषद् राजसमन्द को दी गई। दोनों आधुनिक सफाई मशीन उपकरणों का आज जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर शुभारंभ किया।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना व अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओ को रखा और आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी ने भी अपनी समस्याओं को प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा जिनमें समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर, हरिसिंह राठौड, शांतिलाल कोठारी आदि मोैजूद रहे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, नगर परिषद सभापति, अशोक टांक, आयुक्त जनार्दन शर्मा, एसीओ अनिल सनाढय सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
