नागौर. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं नागौर जिले के प्रभारी राजेन्द्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि राज्य के हर पात्र को जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिले, सभी अधिकारी सरकार की मंशानुरूप आमजन को लाभान्वित कर योजनाओं की सफल क्रियान्विति करना सुनिश्चित करें। यादव नागौर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पिछली बार और इस बार की ओपीडी का तुलनात्मक डेटा प्रस्तुत करने,रसद विभाग के अधिकारियों से कुल दुकानों और शिकायतों के खिलाफ हुई कार्यवाही, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से साक्षात्कार की प्रक्रिया के सम्बन्ध में ,पीएचईडी के अधिकारियों को पानी की चोरी रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करने, संयुक्त दल का गठन कर पानी की चोरी पकडऩे, सहित विभिन्न दिशा निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित फ्लैगशिप योजनांए जैसे शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, 1 रू किलो गेहूं योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजनसम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजनर सम्मान पेंशन योजना, पालन हार योजना, राजस्थान कृषि प्र्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना(2019), मुख्यमंत्री स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम,एमएसएमई एक्ट सेल्फ सर्टिफिकेशन, राजस्थान इनवेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम 2019, जनसूचना पोर्टल, जनाधार योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना, घर घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना व इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना सहित विभिन्न योजनाओं की चर्चा करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक के अंत में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी मंत्री श्री यादव द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
