जयपुर. अजमेर से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वाले श्रमिकों व अन्य लोगों के लिए राहत वाली खबर है। रेलवे प्रशासन ने अजमेर से हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन की एक और ट्रिप संचालित करने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि इस बार ये ट्रेन हावड़ा जाएगी, लेकिन वापस नहीं आएगी। इस ट्रेन का रैक ईस्टर्न रेलवे का है, जिसे बंगाल चुनाव में इलेक्शन स्पेशल के तौर पर चलाया जाएगा। ऐसे में रेलवे ने 29 अप्रैल को हावड़ा से जयपुर और अजमेर आने वाले रैक को दोबारा खाली भेजने की बजाय यात्रियों को ले जाना मुनासिब समझा है।
रेलवे के सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल (1 ट्रिप) अजमेर से 30 अप्रेल को सुबह 9:20 बजे रवाना होगी। 11 बजे जयपुर और अगले दिन दोपहर 1:05 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी। हालांकि इस ट्रेन के लिए अभी तक रेलवे ने टिकट बुकिंग कार्य शुरू नहीं किया है। इस ट्रेन का बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल जंक्शन, दुर्गापुर और बद्र्धमान जंक्शन पर ठहराव होगा।
4 घंटे में फुल हो गई थी ट्रेन
इससे पहले रेलवे ने 27 अप्रेल को इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया था। उस समय इन राज्यों में जाने वाले श्रमिकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप चलाने का निर्णय किया था। इस ट्रेन की टिकट विंडो खुली तो विंडो खुलते ही 4 घंटे में ट्रेन की सभी सीटें बुक हो गई थीं।
