डूंगरपुर. ऊर्जा राज्यमंत्री एवं डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी सचिव दिनेश यादव व जिला कलक्टर श्रीमती शुभम् चौधरी की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। जिसमें राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने जिला उद्योग अधिकारी से ऋण संबंधी जानकारी ली। उन्होंने जिला उद्योग अधिकारी को निर्देशित किया है कि ब्लॉक आसपुर सीमलवाड़ा में जो ऋण संबंधी सूचना पेन्डिंग है, उसकी प्रोग्रेस जिला कलक्टर को भिजवाने के निर्देश दिये है। प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने चिकित्सा विभाग के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा से शुद्व के लिये युद्व की जानकारी ली। उन्होंने डॉ. शर्मा को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवाईयों जो कम हो उसको पुरा रखने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने डॉ. शर्मा को निर्देशित किया है कि मौसमी बीमारियों की जो दवाईयों उपलब्ध नहीं हो उसको भी रखने के निर्देश प्रदान किये है। साथ ही उन्होंने जिले में जो रिक्त पद है उनको भरवाने के निर्देश दिये है।
बैठक में प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिला रसद अधिकारी से जिले में खाद्यान्न वितरण संबंधी जानकारी ली। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में जो खाद्यान्न वितरण हो रहा है, उसकी सूचना टाईम पर ऑनलाईन करने के निर्देश प्रदान किये है। प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री अमृतलाल कलाल से स्कूटी वितरण संबंधी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अमृतलाल कलाल को निर्देशित किया है कि स्कूटी वितरण में जो बालिकाएं वंचित है, उनकी सूचना बनाकर भिजवाने के निर्देश प्रदान किये है। प्रभारी मंत्री ने नगरपरिषद के अधिकारी से इंदिरा रसोई ओर शहरी क्रेडिट योजना की जानकारी ली। उन्होंने इंदिरा रसोई में जो प्रतिशत कम है, उसको शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जो नई इन्दिरा रसोई स्वीकृत की गई है उनको शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री भाटी ने वन विभाग के उपवन संरक्षक सुपांग शशी को निर्देशित किया है कि घर-घर औषधि योजना में लोगों को प्रेषित कर औषधिय पौधें अधिक से अधिक लगाने के निर्देश दिए और इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये है। प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक कमला परमार को निर्देशित किया कि पीसीडीएस में जो डाटा कम है, और जो कार्य अपूर्ण है, उसको तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि फ्लैगशिंप योजना की मॉनिटरिंग समय-समय पर की जायें। इन योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लैगशिप योजना में जिले की राज्य स्तर पर रेंकिंग जिनमें अच्छी है उसमें और सुधार किया जावें एवं जिनमें प्रगति कम है उनमें रेंकिंग में प्रगति लाने हेतु विशेष प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्रभारी सचिव दिनेश यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में जिले में ज्यादा से ज्यादा मॉनिटरिंग की जायें और इनका लाभ आमजन तक पहुंचाने हेतु फोकस किया जाए।
