कोटा. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा जिले में रामपुरा स्थित गांधी चौक में आयोजित नरसिंह जयन्ती समारोह में भाग लेकर देश में खुशहाली, उन्नति एवं शांति सौहार्द की कामना की। समारोह में हिरण्य कश्यप के 25 फ़ीट के पुतले का वध किया गया। स्वायत्त शासन मंत्री ने नरसिंह अवतार दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान नरसिंह ने जिस प्रकार बुराईयों का अंत किया था उससे प्रेरणा लेकर समाज में उन्नति, विकास के लिए कार्य कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Author: indianews24
Post Views: 111