जयपुर. राजस्थान में कोरोना लगातार तेजी के साथ पांव पसार रहा है। इसके साथ ही सरकार की ओर से किए जाने वाले तमाम प्रयास विफल होते जा रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ऑक्सीजन, रेमडेसिविर की मांग लगातार बढती जा रही है। इन दोनों की मांग को लेकर सियासत के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने कोरोना से राज्य में पैदा हुए हालात और कोविड प्रबंधन को लकर मोदी से बात की। इस दौरान उन्होंने मोदी से ऑक्सीजन के साथ क्रायोजैनिक टैंकर उपलब्ध करवाने की मांग की।
टैंकरों को एक्वायर कर राज्यों को अलॉट करें
गहलोत ने पीएम मोदी से कहा- भारत सरकार ने जिस तरह पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट एक्वायर कर राज्यों को अलॉट किए हैं, उसी तरह देश में क्रायोजैनिक टैंकर भी एक्वायर करें। बिना टैंकर राज्यों में ऑक्सीजन नहीं आ पाएगी। जितना आप ऑक्सीजन अलॉटमेंट कर रहे हैं, उसके साथ टैंकर भी दीजिए। तब राज्यों की शिकायतें खत्म होंगी। दिल्ली हो या राजस्थान या फिर अन्य कोई राज्य हो, सबकी यही शिकायत है। टैंकर उपलब्ध नहीं हैं।
मरीजों की संख्या के हिसाब से मिले ऑक्सीजन और दवा
कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से मांग की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है। ऑक्सीजन और दवाइयां मरीजों की संख्या के हिसाब से मिलनी चाहिए। अब लोग तकलीफ में आने लग गए हैं।
तीन मंत्रियों को भेजा दिल्ली
ऑक्सीजन और दवाइयों की सप्लाई को लेकर राज्य सरकार के तीन मंत्री मंगलवार को दिल्ली गए हुए हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं। तीनों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राजस्थान को ऑक्सीजन और दवाइयों की सप्लाई बढ़ाने की मांग रखी है।

Comments 0
वक्त से जगे होते तो ये दिन नहीं देखने पङते ।गहलोत के साथ साथ मोदी को भी कुछ करना चाहिये राजस्थान के लिये वर्ना गहलोत तो जायेगा ही मोदी का समीकरण भी बिगाङ देंगे भवीष्य में ।