जयपुर. बांसवाडा – डूगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी और जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने रविवार को बैणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हाईलेवल पुल के शिलान्यास कार्यक्रम के तहत सभा स्थल, मन्दिर परिसर और हैलीपैड को लेकर चल रही अन्तिम तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Author: indianews24
Post Views: 131