नई दिल्ली. हम जानते हैं कि स्किन से जुड़ी समस्याएं कितना परेशान कर सकती हैं। इसके लिए हज़ार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने, डॉक्टर तक से सलाह लेने तक का काम करते हैं। इसके बावजूद हमारी समस्या ख़त्म नहीं होती है। हमारा रूटीन और बिज़ी लाइफ स्टाइल की वजह से हम अक्सर पिगमेंटेशन, गहरे धब्बे, जि़द्दी एक्ने स्कार और चेहरे पर अलग-अलग स्पॉट्स से जूझते रहते हैं। पहले हमारी नानी-दादियां त्वचा के लिए कई नुस्खे बताती थीं, तो अब समय आ गया है कि हम उनको आज़माएं। आज वहीं नुस्खे हम आपको बता रहे हैं। हम आपको एक हर्बल शॉट के बारे में, बता रह हैं, जो सिर्फ तीन चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है। इसे आपको रात में सोने से पहले पीना होगा और इसके परिणाम आपके होश उड़ा देंगे। आपको इस शॉट को एक माह तक पीना है और आपकी त्वचा को दाग और धब्बों, एक्ने और पिगमेंटेशन से छुटकारा मिल जाएगा। आईए आपको इस हर्बल शॉट के बारे में बताते हैं।
स्किन हर्बल शॉट
आपको केसर के कुछ रेशों को चुटकी भर हल्दी के साथ पानी में भिगो दें। इसे पीने से पहले इसमें शहद अच्छी तरह मिला लें और एक बार में पी लें। इसे हर रात सोने से पहले ज़रूर पिएं, आपको कुछ हफ्तों में त्वचा में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। आप केसर को दूध या फिर पानी में भिगो सकते हैं। इसके अलावा इसमें और भी चीज़ें मिलाई जा सकती है, लेकिन इन केसर, हल्दी और शहद को शामिल ज़रूर करें। इसे ज़्यादा न घोलें, बस थोड़ा सा मिलाएं और पी लें।
पेस पैक
इन दाग-धब्बों से आपको जल्द ही छुटकारा चाहिए तो हर्बल शॉट के साथ फेस पैक का भी इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको एलोवेरा और कस्तूरी हल्दी चाहिए होगा। इन दोनों चीज़ों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें। इसे चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाएं और सूख जाने पर धो लें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फिर रात में स्किन केयर रूटीन जारी रखें। दिनभर में खूब सारा पानी पिएं, 8 घंटे की नींद ज़रूर लें। आप जब सुबह उठेंगी, तो आपकी स्किन चमकती दिखाई देंगी।
नोट: इस लेख में दी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य देने का ही उद्देश्य है। इन्हें बिना पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
