जोधपुर. जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत सोमवार को जोधपुर के अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे मदद मांगने आई मरीज को दी सलाह काफी चर्चा में है। आपको बता दें कि अस्पताल में निरीक्षण कर रहे शेखावत से जब दो महिलाएं मदद मांगने के लिए आई तो शेखावत ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि \’डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं, आप बालाजी महाराज को नारियल चढ़ा देना, भगवान सब ठीक कर देंगे। इतना कहकर शेखावत आगे बढ़ गए। आपको बता दें कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। यहां प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा रिकार्ड बना रहा है। यहां के अस्पतालों में लगातार बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन वे भी पूरी तरह से फुल हो चुके हैं। शहर में 18 अप्रैल के बाद से हर दिन 1,400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को यहां 1,412 नए मरीजों की पहचान हुई।
राजस्थान में 7 दिन में करीब एक लाख नए संक्रमित
राजस्थान में पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 7 दिन की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 99,568 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण की दर तेजी से बढ़ी है।
प्रदेश में हर 5वां सैंपल पॉजिटिव
राज्य में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो हर पांचवां सैंपल पॉजिटिव आया है। एक हफ्त में प्रदेश में कोरोना के 99,568 नए केस मिले हैं, जबकि 450 लोगों की जान चली गई। रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 15,809 केस आए हैं, वहीं 74 लोगों की जान चली गई।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें
शेखावत ने कहा कि आपदा बहुत बड़ी है। सभी को ध्यान रखने की जरूरत है। प्रशासन अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहा है। सभी को मिलकर इससे निपटना होगा। कोरोना संक्रमितों के लिए एम्स में 160 बेड थे। हमने इसे बढ़ाकर 250 करने को कहा, लेकिन उन्होंने 290 बेड उपलब्ध करवा दिए। वहीं, महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बैठक में शेखावत ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके नाम से इंजेक्शन दिया जा रहा है वह किसी और को लगाया जा रहा है। ऐसे में सीएमएचओ पूरी निगरानी रखें कि जिस मरीज के नाम से इंजेक्शन जारी किया गया है, वह उसी को लगे।
