जयपुर. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित अन्य पड़ौसी राज्यों में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रीभार कम हो गया। इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने 40 ट्रेनों (प्रारंभिक स्टेशन से) को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबन्धक मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने इसकी पुष्टि की है।
ये ट्रेनें की गई हैं रद्द
-गाड़ी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021
-गाड़ी संख्या 04721, जोधपुर- बठिण्डा स्पेशल दिनांक 28.04.20217. गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ़ स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 02985, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर दिनांक 27.04.2021
-गाड़ी संख्या 02986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर दिनांक 27.04.2021
– गाड़ी संख्या 04701, बठिण्डा -लालगढ़ स्पेशल दिनांक 29.04.2021
-गाड़ी संख्या 07402, लालगढ़-अबोहर स्पेशल दिनांक 27.04.2021
-गाड़ी संख्या 04704, लालगढ़ी-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04755, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09735, फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09734, मारवाड़-जयपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09741, जयपुर-बयाना स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09752, अनुपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 04809, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 04810, जोधपुर-जैसलमेर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09703, सीकर-लोहारू स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09704, लोहारू-सीकर स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 09723, फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09724, रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09744, सूरतगढ़-अनुपगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09747, सूरतगढ़-अनुपगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ़-बठिण्डा स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09751, सूरतगढ़-अनुपगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09736, रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल दिनांक 29.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 09728, रेवाड़ी-सीकर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09727, सीकर-रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल दिनांक 28.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 09742, बयाना-जयपुर स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
-गाड़ी संख्या 09743, सूरतगढ़-अनुपगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से
– गाड़ी संख्या 09748, अनुपगढ़-सूरतगढ़ स्पेशल दिनांक 27.04.2021 से

Author: indianews24
Post Views: 220