जयपुर. वन,पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को जयपुर स्थित अरण्य भवन के मिटिंग हॉल में वन विभाग की बजट एवं जन घोषणाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल द्वारा वन विभाग की बजट एवं जन घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्वन के लिये सम्बन्धित शाखाओं के अधिकारियों से प्रगति के बारे में समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट एवं जन घोषणाओं को नियत समय में पूरा करे।
शिखर अग्रवाल ने बताया कि राज्य में सघन पौधारोपण के उद्देश्यों कि पूर्ति के लिए वन विभाग, अन्य सम्बन्धित विभागों एवं स्वायत्वशासी संस्थाओं के साथ समन्वय करें, ताकि बडे पैमाने पर स्थानीय मांग एवं पारिस्थितिकी के अनुसार फल-फूल, औषधीय, वानिकीय सभी प्रकार के बड़े पौध तैयार हो सके। उन्होंने इस विषय पर वन विभाग के अधिकारियों से सुझाव मागें। ऐसे किसी कार्यक्रम से भविष्य में राज्य में सभी प्रकार के वृक्षारोपण के गुणवत्ता में वृद्धि हो पायगी एवं अधिक संख्या में पौध कि उपलब्धता सुनिस्चित हो सकेगी। समीक्षा बैठक में वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख डॉ.डी.एन.पाण्डेय,अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), अरिदंम तौमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस. के. जैन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एस.के. दुबे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएफबीपी एमके गर्ग एवं वन विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहें।
