जयपुर.राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर ने परेशान कर रखा है। शनिवार को भी 15 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 15,355 नए पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के कारण 74 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में रविवार को कोरोना के केस 5 लाख के पार पहुंच जाएंगे। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रदेश में रिकवरी रेट भी 74 प्रतिशत नीचे आ गई है। इधर राज्य सरकार ने बढ़ते मरीजों के भार को देखते हुए पूरे राज्य में बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए जिलेवार एक कमेटी बनाई है। राजस्थान में आज की स्थिति देखें तो जयपुर के बाद जोधपुर ऐसा शहर है जहां पहली बार 2 हजार से ऊपर पॉजिटिव मामले आए हैं। जोधपुर में सबसे अधिक 2015 संक्रमित मिले और 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे। आज ठीक होने वालों की संख्या 890 रही। जोधपुर में अब एक्टिव केस बढ़कर 15,934 तक जा पहुंची है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,934 हो चुकी है।
जयपुर में भी हालात बेकाबू
इधर जयपुर में भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। यहां भी आज कोरोना के 3260 नए केस मिले हैं, जो इस कोरोना काल में अब तक के सर्वाधिक हैं। जयपुर में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार के पास पहुंच गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयपुर नगर निगम ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपने स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।
संक्रमण दर 18 फीसदी के नजदीक
प्रदेश में आज संक्रमण की दर 17.8३ प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में शनिवार को कुल 86089 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें हर छठा नमूना संक्रमित मिला है। राजस्थान में बीते सात दिन की रिपोर्ट देखें तो पॉजिटिविटी औसत दर 19 फीसदी से ऊपर है। एक्टिव केसों की संख्या की बात करें तो आज यह सवा लाख के पार पहुंच गई। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 27 हजार 616 पर आ गई।
रिकवरी रेट 74 प्रतिशत से नीचे आया
राजस्थान में जिस तेजी से संक्रमण की दर बढ़ रही है, उसके विपरीत रिकवरी रेट नीचे आ रहा है। राज्य में आज रिकवरी रेट 73.69 प्रतिशत दर्ज किया गया है। यह भारत के रिकवरी रेट 83.2 प्रतिशत के मुकाबले 10 फीसदी से कम है।
