अलवर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत तथा राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की उपस्थिति में अलवर के नारायणपुर में शहीद भंवर सिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण विरांगना रचना कँवर ने किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भँवर सिंह शेखावत की प्रतिमा युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर नारायणपुर में जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से देवनारायण छात्रावास एवं अम्बेडकर छात्रावास खुलवाने की घोषणा की।
उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे वीर जाबाज सैनिकों के पराक्रम की वजह से ही हम आज खुले आसमान में चेन की सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भंवर सिंह शेखावत के बलिदान को सदा याद रखा जाएगा। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र के सभी शहीद के परिवारों के पास प्रशासनिक अधिकारी जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद भं वर सिंह शेखावत के नाम पर करवाया जाएगा। उन्होंने विधायक कोष से विद्यालय में कक्षा कक्ष बनवाने तथा कस्बे का प्रवेश द्वार शहीद के नाम से बनवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. के अध्यक्ष राठौड ने उन्होंने कहा कि वे हर परिस्थिति को अपने अनुकूल ढालकर हमारी सीमाओं पर मुश्तैदी से तैनात होकर हमारी सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के परिवार के सहयोग के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्व है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि राज्य सरकार की योजनाओं का जागरूक रहकर लाभ उठाए तथा चिरंजीवी बीमा योजना से जुडकर अपने परिवार का 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा करावे। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर कहा कि दोनों मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से नारायणपुर में पंचायत समिति, पीडब्ल्यूडी का अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय, सरकारी महाविद्यालय तथा युवाओं के लिए स्टेडियम शीघ्र खुलवाने का प्रयास किया जाएगा।
राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य लोकेश मीना एवं नगर पालिका थानागाजी के चैयरमेन चौथमल सैनी ने अपने विचार व्यक्त किए। राजपूत रेजिमेन्ट से आए कर्नल आदित्य सिंह राठौड ने शहीद भंवर सिंह शेखावत को एक जाबाज एवं उमदा सैनिक बताया। अतिथियों ने शहीद के पिता रघुवीर सिंह एवं माता श्रीमती संतोष कँवर, वीरांगना रचना कंवर, पुत्र जितेन्द्र एवं रितेश एवं परिजनों का माला, साफा एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि शहीद भँवर सिंह शेखावत भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेन्ट की 8वीं लाइट कैलवरी में तैनात थे। युद्धाभ्यास के दौरान 27 सितम्बर 2017 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
