चूरू: शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की प्रदेश कार्यसमिति व सभी जिलाध्यक्षों की वर्चुअल मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए व चिरंजीवी योजना में 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत नामांकन करवाने के लिए संघ के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाएंगे जिससे आमजन व कर्मचारियों को जागरूक करेंगे। जिससे इस महामारी को अधिक फैलने से रोका जा सके साथ ही वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें सबसे पहले हम अपने परिवारजन पड़ोसी व फिर आमजन के शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करेगे और कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सरकार व प्रशासन का सहयोग करेंगे। बैठक में संघ के चूरू जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी ने कहा कि संघ को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मजबूत करें व शिक्षकों की समस्याओं का समय पर समाधान करवाया जाए एवं अधिक से अधिक शिक्षकों को संघ से जोड़ा जाए । प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़ ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग में डार्क जॉन समाप्त करते हुए टीएसपी एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत प्रबोधक एवं तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले करने की प्रक्रिया शुरू करे साथ ही वरिष्ठ अध्यापकों से तबादले हेतू आवेदन ले लिए इसलिए इनकी तबादला सूची जल्द जारी करने, अंतर मंडल तबादले पर वरिष्ठता का विलोपन नहीं हो एवं राज्य के सभी जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 के स्थाईकरण आदेश जारी किए जाएं साथ ही राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों हिन्दी,अंग्रेजी के व्याख्याताओं के पद स्वकृत किए जाए, डीपीसी समय पर करने, सरकार एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करे एवं दीपावली के शेष बोनस का भुगतान करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कला वर्ग के साथ विज्ञान संकाय खोले, मॉडल स्कूलों का समय अन्य विधालयों के समान किया जाएं, कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करे, स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 700 पद बढ़ाए जाएं एवं पंचायत सहायकों को नियमित किया जाएं। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़, प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेंद्र कुमार धर्मी, चुरू जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी, बीकानेर जिलाध्यक्ष नारायणसिंह कड़वासरा, टोंक जिलाध्यक्ष अनिल गौतम, पाली जिलाध्यक्ष कमलेश जड़ावता, धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, शिवचरण जोरवाल, सीकर जिलाध्यक्ष देवीसिंह मीणा, धुनिलाल, सिरोही से राजेन्द्र प्रसाद, भरतपुर जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र, झालावाड़ जिलाध्यक्ष मोहनलाल बासनवाल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष बी एस गुरु, कार्यकारी जिलाध्यक्ष भावना मक्कड़ व हीना आदि मौजूद रहें।
