बाड़मेर. पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापति ढेर हो गया। आपको बता दें कि कमलेश ने अपनी लग्जरी कार से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था। तस्कर की ओर से आत्मघाती हमला किया जाने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीर माना और फिर जवाबी कार्रवाई शुरू की। एके 47 के फायर शुरू किए गए। गोली कमलेश प्रजापति के दायीं तरफ कंधे के नीचे लगी। पुलिस की ये कार्रवाई रातभर जारी रही। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए, अवैध हथियार, कारतूस, लग्जरी वाहन जब्त किए हैं। जिनका बाजार मूल्य करोड़ों रुपए बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिवकर रोड सेंट पॉल स्कूल के पास कमलेश प्रजापत को कोतवाली, सदर, ग्रामीण थानों की पुलिस, कमांडो और स्पेशल टीम ने उसको चारों तरफ घेर लिया। पुलिस ने मकान का मुख्य दरवाजा खोलने की कोशिश की तो तस्कर कमलेश प्रजापति तस्कर खिड़की से कूदकर गैराज में खड़ी कार से 400 किलो के भारी भरकम गेट को तोड़ा। गैराज के बाहर खड़े पुलिस हेड कांस्टेबल मेहाराम और अन्य कांस्टेबल को गाडी से कुचलने का प्रयास किया। पुलिस के कमांडो दिनेश ने आत्मरक्षा में तीन फायर किए। तस्कर की गोली लगने पर उसकी मौत हो गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं।
चैनल को जरूर सब स्क्राइब करें…
रातभर जारी रहा पुलिस का सर्च ऑपरेशन
पुलिस का सर्च ऑपरेशन तस्कर के मकान पर रातभर जारी रहा। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन में 5 अवैध पिस्टल, 9 मैगजीन, 121 कारतूस, 2 किलो 360 ग्राम अफीम का दूध, 59 लाख 69 हजार 50 रुपए, लग्जरी वाहनों सहित 11 वाहन, 1 किलो 715 ग्राम डोडा-पोस्ट, 13 मोबाइल फोन व 4 डोंगल, एक एटीएम पुलिस ने जब्त किया हैं। उसके एनकांउटर की सूचना मिलने पर पुलिस जोधपुर रेंज नवज्योति गोगाई देर रात बाड़मेर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
तस्कर था कई अपराधों में संलिप्त
पुलिस ने बताया कि कमलेश प्रजापत आला दर्जे का बदमाश था। मादक पदार्थ व हथियार तस्करी में लिप्त था। थाना नागाणा बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर बाड़मेर जिले में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस थाना साडेंराव जिला पाली में 1 प्रकरण दर्ज है। कुल 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार मानव अधिकार आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस पर हमला
पुलिस के अनुसार तस्कर व हिस्ट्रीशीटर कमलेश प्रजापति ने 2 माह पहले पाली जिले के सांडेराव थाना अधिकारी पर नाकाबंदी के दौरान हमला किया था। हमले में थानाधिकारी को चोटें आई थीं। इस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। आपको बता दें कि तस्कर कमलेश पुलिस पर कई बार फायरिंग कर चुका है। उसके मकान में तस्कर की पत्नी, बच्चे और तीन संदिग्ध लोग मिले।
नहीं किया सरेंडर
एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि सरेंडर होने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है, लेकिन यह बिल्कुल गलत है। हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी कि तस्कर कमलेश सरेंडर करने वाला है। सर्च ऑपरेशन में सोने व चांदी के आभूषण भी मिले।
यह थे टीम में
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर में एससी-एसटी सेल उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र आढा के नेतृत्व में ग्रामीण थानाधिकारी परबत सिंह मय जाप्ता, कोतवाली थानाधिकारी प्रेमप्रकाश मय जाप्ता, सदर थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई, हैड कांस्टेबल मेहाराम मय जाप्ता, जिला स्पेशल टीम प्रभारी महिपाल सिंह मय जाप्ता, पुलिस नियंत्रण कक्ष बाड़मेर रिजर्व अधीक्षक शामिल रहे।
