सिरसा भेजा गया था टैंकर
डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर की तरफ से शिकायत आई थी। हमने एक ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा भेजा था, जो सिरसा नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा, प्राथमिक जांच में ऑक्सीजन गैस के टैंकर के पेपर और शिकायत अलग-अलग है। मामले की जांच की जा रही है। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने दर्ज शिकायत में बताया कि बुधवार को पानीपत से ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा के लिए भेजा था। टैंकर ड्राइवर बुधवार शाम को ही पहुंचना था, लेकिन वह गुरुवार तक नहीं पहुंचा।
जींद में मिली चोरी हुई कोरोना वैक्सीन
हरियाणा के जींद शहर में कोरोना वैक्सीन का मामला भी सामने आया था। हालांकि चोर ने वैक्सीन को लौटा दिया है। चोर ने बैग को पुलिस स्टेशन के बाहर एक बुजुर्ग को देकर चला गया। उसने कहा कि इसे पुलिस को दे दो। दरअसल जींद के सरकारी हॉस्पिटल में टीका रखने का सेंटर हैं। यहां पर 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन रखी हुई थी। इसके साथ ही कुछ फाइलें भी चोरी हुई थी।
हरियाणा: पानीपत से सिरसा जा रहे ऑक्सीजन के एक टैंकर के लापता होने का मामला सामने आया है।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया, \”ड्रग्स इंस्पेक्टर की तरफ से शिकायत आई थी कि हमने एक ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा भेजा था, जो सिरसा नहीं पहुंचा। मामले की जांच जारी है।\” pic.twitter.com/LNJ9EfvSYN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2021
